मोबाइल खरीदने से पहले जानने योग्य बातें
आजकल के समय में जैसे ही मोबाइल कंपनी अपने नए फीचर संयुक्त मोबाइल हैंडसेट को मार्केट में उतारती है वैसे ही दुनिया के सब फैशनेबल लोग अपने पुराने हैंडसेट को बदलने के बारे में सोचते हैं और जल्द ही अपने हैंडसेट को बदल भी देते हैं किंतु यूजर्स को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि अब आप के अा द्वारा प्रयोग किए जाने वाला पहला फोन बेहतरीन क्वालिटी का था या जो अब वह लेने जा रहे हैं वह ज्यादा बेहतरीन है अतः अनावश्यक है कि कोई भी नया हैंडसेट लेने से पहले कुछ आवश्यक बातों को जान आ जाए
लुक एंड फील
सबसे पहले आवश्यक है कि मोबाइल की बैटरी उसमें लगा कर फोन को लुक और वजन का अंदाजा लिया जाना चाहिए साथ ही मोबाइल लेते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उस फोन के मीनू आसानी से समझ में आते हो जिसे आप बाद में समस्या का सामना ना करना पड़े
बैटरी
खरीदने से पहले आवश्यक है कि उपरोक्त मोबाइल की बैटरी की छमता के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए इसके लिए जरूरी है कि फोन की बैटरी के टॉकटाइम के बारे में जानने के साथ ही हैंड स्टैंड बाई के विषय में भी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है क्योंकि ज्यादा स्टैंडबाई टॉकटाइम के विषय में भी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है क्योंकि ज्यादा स्टैंडबाई के माध्यम से बैटरी बिना चार्ज किए कई दिनों तक चल सकती है जिससे जल्दी जल्दी बैटरी चार्ज करने की असुविधा नहीं होती है अतः मोबाइल लेते समय बैटरी पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए
साउंड व डिस्पले चेक आजकल अधिकतर फोंस में पॉली पॉली फोनिक रिंगटोन का प्रयोग किया जाता है है इसके तेरे की वजह से अपने मनपसंद की रिंगटोन वाले हैंडसेट को सेलेक्ट कर सकते हैं अर्थात तात्पर्य है कि फोन से खरीद खरीदने से पहले या देख लेना चाहिए कि उसमें पसंद के अनुरूप रिंगटोंस का समावेश है या नहीं फोन खरीदने से पहले आवश्यक है कि फोन की वॉल्यूम वॉल्यूम को चेक किया जाए देखने जाना चाहिए कि क्या शोरगुल के स्थान पर भी आसानी से आवाज सुनी जा सकती है या नहीं साथ ही यह भी आवश्यक है कि मोबाइल में अब आसानी से कंट्रोल होने वाली वॉल्यूम कंट्रोल हो जिस से जिस के मध्य माध्यम से आवाज को जरूरत के अनुसार घटाया बढ़ाया जा सके इसके अतिरिक्त मोबाइल का डिस्प्ले भी इस प्रकार का होना चाहिए जिसका प्रयोग सफलतापूर्वक कम रोशनी में भी किया जा सके इन महत्वपूर्ण फीचर्स के साथ ही कुछ अन्य फीचर्स का भी ध्यान मोबाइल खरीदते समय रखना चाहिए
0 Comments