मोबाइल फोन स्क्रीन खूबियां
नमस्कार दोस्तो टेक के इस ब्लोग मे आप का स्वागत हे आज के इस लेख मे बताने जा रहा हू की वो एसी कौन कौन सी डिस्प्ले हे जो की सबसे पहले से लेकर अब तक की मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन use हो रही हे ।
आजकल लोगों के बीच मोबाइल फोन के प्रति क्रेज काफी बढ़ गया है वही जगह वजह है कि मोबाइल कंपनियां मोबाइल में नए-नए इन्वेंशन के माध्यम से विभिन्न फीचर्स वाले स्मार्टफोन मार्केट में ला रही है जहां तक मोबाइल फोन की स्क्रीन की बात है निरंतर बदलती टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी स्मार्ट फोन के डिस्प्ले पैनल में भी कई बदलाव कर रही है हाल ही में कुछ हुई एक स्टडी के अनुसार जहां पहले लोग छोटी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पसंद करते थे वहीं अब लोग बड़ी स्क्रीन वाले फोन ज्यादा पसंद करते हैं साथ ही कंपनियां हाई रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन पर ज्यादा ध्यान दे रही है आइए हम बात बताते हैं आपको टच स्क्रीन स्मार्टफोन की अलग-अलग तरह के स्क्रीन के बारे में खास बातें।।
नंबर 1- TFT LCD-यह काफी कॉमन डिस्प्ले यूनिट है या डिस्प्ले हाई रेजोल्यूशन और बेहतर इमेज क्वालिटी देने में सक्षम है इन्हें ज्यादातर बजट स्मार्टफोन और फीचर फोंस में इस्तेमाल किया जाता हे। ।।।।।
lcd |
नंबर 2-- IPS LCD यह डिस्प्ले 640 गुणा 960 पिक्सल का हाई रेजोल्यूशन देता है इसमें बैटरी की भी कम खपत होती है या डिस्प्ले बजट से ऊपर के स्मार्ट फोन में यूज की जाती है
नंबर 3 OLED या मोबाइल के लिए नई तकनीकी संयुक्त डिस्प्ले है डिस्प्ले में गिलास टॉप प्लेट और ग्लास बॉटम प्लेट के बीच में ऑर्गेनिक मैटेरियल के लिए दी गई होती है जब इन दोनों प्लेयर्स पर इलेक्ट्रॉनिकल पल्स लगाई जाती है तो ऑर्गेनिक मैटेरियल से इलेक्ट्रो है लुमिनस शॉट लाइट उत्पन्न होती है इस पर ही स्क्रीन के कलर और ब्राइटनेस निर्भर होती हे
।।।।
।।।।
0 Comments